shalini-rana-becomes-president-paramdev-vice-chairman-decided-by-draw-in-municipal-council-nerchauk
shalini-rana-becomes-president-paramdev-vice-chairman-decided-by-draw-in-municipal-council-nerchauk

नगरपरिषद नेरचौक में ड्रा से हुआ फैसला शालिनी राणा बनी अध्यक्ष, परमदेव उपाध्यक्ष

मंडी, 20 जनवरी (हि. स.)। मंडी जिला की नगर परिषद नेरचौक में भाजपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष काबिज हो गए हैं । सुबह से चले अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनावी दौर में पहले अध्यक्ष के चुनाव करवाए गए जिसमें नर्बदा देवी व भाजपा की ओर से शालिनी राणा ने नामांकन पत्र भरे चुनावी प्रक्रिया में दोनों को ही चार चार मत पड़े । उसके बाद पर्ची ड्रॉ मध्यम से फैसला लिया गया। ड्रा मे शालिनी राणा की पर्ची अध्यक्ष पद के लिए निकली। जिसके बाद शालिनी राणा को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया। वही उसके बाद उपाध्यक्ष के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई । जिसमें अभिषेक चौहान व बीजेपी की तरफ से परम देव ने नामांकन दाखिल किया दोनों ही मुकाबले रोचक रहे । इन दोनों को भी चार चार मतदान हुए। उसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भी ड्रॉ के माध्यम को ही अपनाया गया । जिस में भी भाजपा के समर्थित परम देव की ही पर्ची निकली । दोनों ही पदों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजय प्राप्त हुई। भाजपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की जीत होने पर विधायक बल्ह इन्द्र सिंह गांधी, बल्ह मंडल अध्यक्ष हेम पाल राणा, निहाल चंद शर्मा, गुरदेव शर्मा ने दोनों को हर पहना शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष बनने पर शालिनी राणा ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगी वही शहर तथा नेरचौक नगर परिषद के सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे क्षेत्र में सीवरेज प्लान प्रथम कार्य है जिसको किया जाएगा वहीं उपाध्यक्ष परमदेव ने यह कहा कि जो भी कार्य पिछले 5 वर्षों में नहीं हो पाए या किन्ही कारणों से लंबित पड़े हुए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा तथा अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in