scorching-girl-breaks-fire-in-tanda-while-extinguishing-the-fire
scorching-girl-breaks-fire-in-tanda-while-extinguishing-the-fire

आग बुझाते झुलसी युवती ने टांडा में तोड़ा दम

चंबा, 23 मार्च (हि.स)। ग्राम पंचायत करियां के गुवाड़ी गांव में खेत की आग को बुझाते हुए झुलसी युवती ने टांडा में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले युवती घर के पास खेत में लगी आग को बुझाते हुए बुरी तरह झुलस गई थी। चंबा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। युवती ने इलाज के दौरान टांडा में दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है। लड़की की पहचान हीना कुमारी निवासी गुवाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार ने बताया कि खेत की आग को बुझाते हुए झुलसी युवती की टांडा में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in