school-education-board-meeting-on-tuesday-to-promote-the-students-of-class-10-and-submit
school-education-board-meeting-on-tuesday-to-promote-the-students-of-class-10-and-submit

जमा दो और 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने बारे स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार को बैठक

धर्मशाला, 31 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने और जमा दो कक्षा की शेष रहते परीक्षा के संचालन के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की विभिन्न शाखा प्रमुखों की मंगलवार को बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी करेंगे। बैठक में बोर्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बैठक में दसवीं के छात्रों को प्रमोट करते हुए रिजल्ट बनाने और जमा दो कक्षा की परीक्षा का संचालन के लिए योजना बनाई जाएगी। अभी तक फस्ट टर्म, सेकेंड टर्म, प्री-बोर्ड, इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दसवीं का रिजल्ट बनाया जा रहा है। इसके अलावा जमा दो कक्षा की परीक्षा के संचालन के लिए डेटशीट तैयार करनी है। परीक्षार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कोरोना कर्फयू के राहत देने के साथ ही सरकार ने अब सभी कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन उनमें शर्त रखी है कि कार्यालय में केवल 30 फीसदी स्टाफ ही होगा। इसको देखते हुए शिक्षा बोर्ड मंगलवार को होने वाली बैठक में यह बात भी तय करेगा कि कार्यालय में किन-किन लोगों को बुलाया जाएगा, जोकि 30 फीसदी के दायरे में रहते हुए बार्ड परीक्षाओं के संचालन और अध्यापक पात्रता परीक्षा आवेदन प्रक्रिया को भी चला सकें। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि 70 फीसद स्टाफ में परीक्षाओं के दौरान किन कर्मचारियों की डयूटियां फील्ड के लिए लगाई जाएंगी। गौर हो कि सरकार द्वारा दसवीं कक्षा विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है जबकि जमा दो की परीक्षा 15 जून के बाद करवाने की तैयारी है। इसको लेकर गत सप्ताह केंद्रीय शिक्षा मंत्री से हुए वर्चुअल बैठक में ही शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि सात जून तक डेटशीट जारी कर दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मंगलवार को बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। दसवीं का परीक्षा परिणाम किस तरह तैयार करना है तथा जमा दो की परीक्षा करवाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in