scholarship-scam-cbi-files-charge-sheet-against-nine-fake-educational-institutions
scholarship-scam-cbi-files-charge-sheet-against-nine-fake-educational-institutions

छात्रवृति घोटाला: सीबीआई ने नौ फर्जी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

शिमला, 20 मई (हि.स.)। बहुचर्चित छात्रवृति घोटाले में सीबीआई ने नाइलेट के नाम पर चल रहे नौ फर्जी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ गुरुवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में नौ फर्जी शिक्षण संस्थान चलाने वाले निदेशकों, पार्टनर, पांच बैंको के प्रबंधक और उक्त शिक्षण संस्थानों के चार अधिकारियो को नामजद किया है। सीबीआई ने यह चार्जशीट नाइलेट के नाम पर नाहन, ऊना, कांगड़ा और चम्बा में चल रहे फर्जी संस्थानों के विरुद्ध दाखिल की है। दरअसल इन फर्जी शिक्षण संस्थान चलाने वाले तीनों पार्टनर ने छात्रवृति हड़पने के लिए फर्जी तरीके से ऐसा ताना बाना बुना की चार से पांच वर्ष में करीब 30 करोड़ की छात्रवृति हड़प ली। सीबीआई जांच में सामने आया है कि छात्रवृति हड़पने के लिए हिमाचल सहित पंजाब स्थित 6 बैंकों में खाते खोले गए। इसके बाद संबधित खातों में पड़ी करीब 30 करोड़ की छात्रवृति राशि को दो बैंकों में शिफट किया गया। जांच में सामने आया है कि फर्जी शिक्षण संस्थान, जिनका पात्रता के मसले में रिकार्ड तक नहीं, वे डिग्रियां बांट रहे थे। इस मामले में कर्नाटका से जुड़ी एक डिम्ड यूनिर्विसिट भी जांच के दायरे में आ गई है। चूंकि 9 में से भी 1 भी शिक्षण संस्थान एक भी छात्रवृति के लिए पात्र नहीं था। सीबीआई के अनुसार वर्ष 2013 से 17 के बीच में इस घोटाले को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि नाइलट के नाम से चल रहे संस्थान को कंपनी और सोसायटी चला रही थी। इन दोनो कंपनी व संस्थान के तीन पार्टनर (निदेशक) थे, जिनमें शिक्षा निदेशालय में तैनात तत्कालीन अधीक्षक अरविंद राजटा की पत्नी बबीता, महौली निवासी कृष्ण कुमार व राजदीप सिंह शामिल है। इनकी 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी बताई जा रही है। इस पूरे मामले में अरविंद राजटा को रोल सबसे अहम रहा है। इस मामले में सीबीआई राडार में आए 5 बैंक की संलिप्तता भी सामने आई। गौर हो कि सीबीआई करोड़ो के इस छात्रवृति घोटाले की जांच में अब तक दो चार्जशीट दायर कर चुकी है और अब इन नौ सुस्थानो के खिलाफ एक ही चार्जशीट तैयार कर दायर की गई है। सीबीआई अब तक करोड़ो रूपए के इस छात्रवृति स्कैम में तीन चार्जशीट दायर कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in