private-bus-overturned-near-mandi-12-injured-two-suffered-serious-injuries
private-bus-overturned-near-mandi-12-injured-two-suffered-serious-injuries

मंडी के पास निजी बस पलटी 12 लोग घायल, दो को आई गंभीर चोटें

मंडी, 15 मार्च (हि. स.)। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया है, सडक़ हादसे में मंडी जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर बिंद्रावनी के पास सवारियों से भरी निजी बस सडक़ पर पलट गई। इस बस में 25 से 30 सवारियां थीं इनमें से 12 सवारियां घायल हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार को तीन बजे के करीब हुआ है, यह बस कुल्लू से मंडी आ रही थी और वृंदावनी के पास पलट गई। हादसे के बाद घायलों को निजी वाहन व एंबुलेंस की मदद से जोनल अस्पताल लाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बस में सवार सवारियों की माने तो हादसा चालक की लापरवाही से सामने आया, अजय कुमार ने कहा कि बस का चालक बार-बार ओवरटेक कर रहा था। जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में कार्यरत डॉ. दुष्यंत ठाकुर ने कहा कि सडक़ हादसे में घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। उन्होंने कहा कि 12 लोगों में से दो महिलाओं को ही गंभीर चोटे आई है। डॉ. दुष्यंत ने कहा कि गंभीर रूप से घायल महिलाओं के सीटी स्कैन किए जा रहे हैं। इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसा चालक की लापरवाही से सामने आया है। आशीष शर्मा ने कहा कि सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी /सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in