police-warning-on-rumors-about-virbhadra-singh-fir-will-be-registered-against-those-spreading-rumors
police-warning-on-rumors-about-virbhadra-singh-fir-will-be-registered-against-those-spreading-rumors

वीरभद्र सिंह को लेकर अफवाहों पर पुलिस की चेतावनी, अफवाहें फैलाने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

अफवाहों को लेकर देर रात तक चला अटकलों का दौर, सूबे में सनसनीपूर्ण हो गई स्थिति शिमला, 12 जून (हि.स.)। हिमाचल की राजनीति के किंग और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर झुठी अफवाहें फैला दी। राज्य के छह बार रहे मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से समूचे प्रदेश में सनसनीपूर्ण स्थिति हो गई। सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाहों को लेकर शुक्रवार देर रात तक अटकलो का दौर चलता रहा। सोशल मिडिया में फैलाई जा रही अफवाहों की सच्चाई जानने के लिए देर रात तक वीरभद्र सिंह के शुभचिंतक एक दुसरे को फोन करते रहे। आलम ये हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें सुनकर राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से उनके समर्थक शिमला निकलने वाले ही थे कि तभी उन्हें पता चला की वीरभद्र सिंह स्वस्थ है और डाँक्टरों की निगरानी में आईजीएमसी में है। वीरभद्र सिंह की पलस रेट भी सामान्य है। सोशल सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई कुछ इस तरह की अफवाओ को लेकर पुलिस महकमे ने चेतावनी जारी की है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी अफवाहें फैलाता है तो पुलिस उस पर एफआईआर करेगी। पुलिस प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके मुताबिक पुलिस के संज्ञान में आया है कि सोलन से संबंधित कुछ शरारती तत्वों द्वारा झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है। इस कारण पूरे प्रदेश सनसनीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है। हिमाचल पुलिस लाँ एंड आर्डर के एसपी भगत ठाकुर ने शनिवार को बताया कि वीरभद्र सिंह के शुभचिंतक पुलिस समेत अन्य सरकारी कार्यालय में लगातार फोन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अफवाहें फैलाना आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघना है। एसपी ने चेतावनी दी कि अगर इसे फैलाना बंद नहीं किया तो दोषियों के विरूद्व तत्काल स त कानूूनी कारवाई की जाएगी। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे व विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया में उनके पिता वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य बारे कुछ निराधार अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि वीरभद्र सिंह डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहें है। उन्होंने कहा है कि माँ भीमाकाली के आर्शीवाद और प्रदेश के लोगों के स्नेह और शुभचिंतकों की शुभकामनाओं से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने उनके पिता वीरभद्र सिंह के प्रति स्नेह और चिंता करने पर आभार व्यक्त करते हुए लोगों से उनके प्रति किसी भी निराधार अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में ऐसी किसी भी अफवाह को आगे न फैलाने का आग्रह भी लोगों से किया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in