ऊना से पीजीआई चण्‍डीगढ रेफर व्‍यकित की मौत, कोराेेेेना पॉजिटिव निकला मृत्क, ऊना अस्‍पतला के चिकित्‍सक साहित तीन कर्मचारी होम क्वारंटीन
ऊना से पीजीआई चण्‍डीगढ रेफर व्‍यकित की मौत, कोराेेेेना पॉजिटिव निकला मृत्क, ऊना अस्‍पतला के चिकित्‍सक साहित तीन कर्मचारी होम क्वारंटीन

ऊना से पीजीआई चण्‍डीगढ रेफर व्‍यकित की मौत, कोराेेेेना पॉजिटिव निकला मृत्क, ऊना अस्‍पतला के चिकित्‍सक साहित तीन कर्मचारी होम क्वारंटीन

ऊना, 31 जुलाई (हि. स.)। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई रेफर मरीज की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके चलते अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एजरजेंसी वार्ड को सैनीटाईज करवाया, वहीं अस्पताल में उस दिन तैनात में एक चिकित्सक व तीन पैरा मैडिकल स्टाफ को होम क्वारंटीन कर दिया है। मरीज के परिजनों को भी होम क्वारंटीन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरोली उपमंडल के तहत अपर बढेड़ा निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति इन दिनों अपने परिवार के साथ कांगड़ में रह रहा था। गुरूवार को अचानक व्यक्ति की तबीयत नासाज हो गई। इसके बाद परिजन इसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। बाद में जब उसका कोरोना टैस्ट करवाया गया तो रिपोर्ट देख सभी हतप्रभ रह गए। जिसमें उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। पीजीआई द्वारा जब उक्त सूचना क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दी तो अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरूवा रात को ही एमरजेंसी वार्ड को सैनीटाईज करवाया। वहीं उक्त मरीज को उपचार देने वाले एक चिकित्सक व अन्य तीन पैरा मैडिकल स्टाफ को होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए गए। मृतक मरीज के परिजनों का पीजीआई से ऊना पहुंचते ही उन्हें भी होम क्वारंटीन किया जाएगा। वहीं प्रशासन के नियमानुसार 5-6वें दिन अब चारों स्वास्थ्य कर्मियों व मरीज के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। सीएमओ ऊना डा. रमन शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई रेफर किए गए मरीज की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड को सैनीटाईज करवाया गया है। वहीं अस्पताल के एक चिकित्सक व तीन पैरा मैडिकल स्टाफ को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। मृतक के परिजन जैसे ही पीजीआई से ऊना पहुंचेंगे उन्हें भी होम क्वारंटीन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in