on-74th-himachal-day-the-minister-of-energy-in-nahan-flagged-off-the-parade-salute
on-74th-himachal-day-the-minister-of-energy-in-nahan-flagged-off-the-parade-salute

74 वें हिमाचल दिवस पर नाहन में ऊर्जा मंत्री ने ध्वजा रोहण कर ली परेड़ की सलामी

नाहन, 15 अप्रैल (हि. स.)। 74वें हिमाचल दिवस पर नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ध्वजा रोहण कर परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर मंत्री ने जिला वासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के उपरांत प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसके फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश देश में पहाड़ी राज्य का मॉडल बनकर उभरा हैं। उन्होने इस अवसर पर हिमाचल निर्माता डा0 वाईएस परमार को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा प्रदेश के निर्माण में दिए गए योगदान को भी याद किया। सिरमौर जिला की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिला में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए 18 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिसके अतंर्गत 97 किलोमीटर नई एच.टी लाइन, 31 किलोमीटर नई एलटी लाईन तथा 47 किलोमीटर पुरानी एल.टी लाइनों को बदलने के अतिरिक्त 164 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे है। विद्युत विभाग द्वारा 46 करोड़ रूपये की लागत से 12 नए विद्युत सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, जिला के 6 पुराने विद्युत सब स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाने पर 13 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। जिला में आगामी दो सालो मे 16 करोड़ रूपये की राशि व्यय कर 91 किलोमीटर नई विद्युत लाईनें बिछाने के अतिरिक्त 59 नए ट्रांसफार्मर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा 707 राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण पर 1251 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे है। लम्बे समय से मांग की जा रही इस सड़क के बनने से जिलावासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर /सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in