nomad-gujjar-is-also-following-government-rules
nomad-gujjar-is-also-following-government-rules

घुमन्तु गुज्जर भी कर रहे सरकारी नियमों की पालना

नाहन, 11 मई (हि. स.)। सिरमौर जिला में सर्दियों में जहाँ गद्दी लोग दूसरे जिलों से यहाँ अपने मवेशियों के साथ आते हैं, वहीं घुमंतू गुज्जर जोकि भैंस पालन करते हैं वो सर्दियों में जिला के मैदानी इलाकों में लगभग छ महीने रहते हैं और फिर गर्मी पड़ते ही पहाड़ी क्षेत्रों को चल पड़ते हैं। इस समय भी मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ने लगी है और ये घुमंतू गुज्जर अब चूड़धार की ओर जा रहे हैं। अब सर्दी आने तक ये लोग यहीं रहेंगे। अब जिला में कोरोना कर्फ्यू लगा है तो ये लोग पुरे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ नदी मार्ग से पहाड़ों की ओर जा रहे हैं। रात्रि होने पर सुरक्षित स्थान पर पड़ाव डालते हैं और फिर सुबह चल पड़ते हैं। ये लोग कोरोना काल में सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए मास्क लगाकर चलते हैं। घुमन्तु गुज्जर ने बताया कि वो सरकारी आदेशों की पालना करते हुए चल रहे हैं। रास्ते में न किसी से मिलते हैं और न ही कोई बात करते हैं। घुमंतू गुज्जर ने बताया कि वो लोग गर्मियों में मैदानों में रहते हैं और भैंसों का दूध इत्यादि बेचते हैं। दूसरे व्यक्ति ने बतायाकि वो लोग सरकार के नियमों के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं और पूरी सावधानी से अपना कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय हैकि घुमन्तु गुज्जर लगातार वर्ष भर सर्दी व गर्मियों में मैदानों से पहाड़ों और पहाड़ों से मैदानों में चलते हैं और इस वर्ष कोरोना के चलते वो भी सरकारी निर्देशों के अनुसार कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in