national-lokniti-party-will-challenge-congress-and-bjp-in-himachal-by-elections
national-lokniti-party-will-challenge-congress-and-bjp-in-himachal-by-elections

हिमाचल के उपचुनावों में कांग्रेस और भाजपा को चुनौती देगी राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी

शिमला, 28 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सहित फतेहपुर और जुब्बल विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दीपक पांड्या ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। तीनों सीटें एक सांसद और दो विधायकों के निधन के कारण रिक्त हुई हैं हालांकि उपचुनाव के लिए तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी इन चुनावों में किसी अन्य पार्टी के साथ समझौता नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के लिए इन उपचुनाव में हिमाचल के आम आदमी से जुड़े स्थानीय मुद्दे प्रमुख होंगे। स्थानीय लोगों के छोटे से छोटे मुद्दों से लेकर मंडी में रेल की समस्या का निजात करना पार्टी की प्राथमिकता रहेगी। दीपक पांड्या ने कहा कि उनकी पार्टी हिमाचल में जमीनी स्तर पर संगठन को खड़ा करेगी। इसके लिए ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। इस पार्टी का गठन लोगों की समाजसेवा करना है। पार्टी का मकसद स्वच्छ और सुदृढ़ राजनीति का निर्माण करेंगे। उपचुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के सवाल पर दीपक पांड्या ने कहा कि इस पर पार्टी की कोर कमेटी और एडवाइज़री कमेटी फैसला लेगी। इसके अलावा लोगों की राय भी ली जाएगी। चयन प्रक्रिया उतीर्ण करने वालों को ही टिकट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की एडवाइरी कमेटी का गठन कर दिया गया है। जल्द ही ब्लॉक व पंचायत स्तर पर पार्टी का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी का गठन किया गया है। पार्टी की औपचारिक घोषणा पार्टी के नेशनल चीफ कन्वीनर ब्रिगेडियर डॉ बी के खन्ना द्वारा 14 मार्च 2021 को देश की राजधानी के कंस्टीटूशन क्लब दिल्ली से की गई। अब पार्टी देश के अन्य राज्यों में भी अपना संगठन बना रही है। इसी क्रम में पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी का संगठन किया है। नंदी वर्धन जैन को पार्टी का राज्य सलाहकार और डी एन चौहान को राज्य संयोजक नियुक्त किया गया है। राज्य संयोजक डीएन चौहान ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा। अभी मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए यह जिम्मेवारियां सौंपी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in