narendra-bragta-was-a-true-benefactor-and-protector-of-farmers-and-gardeners-dr-bindal
narendra-bragta-was-a-true-benefactor-and-protector-of-farmers-and-gardeners-dr-bindal

किसानों-बागवानों के सच्चे हितैषी और संरक्षक थे नरेन्द्र बरागटा : डा. बिन्दल

नाहन, 06 जून (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश के किसानों-बागवानों के लिए संघर्षरत नरेन्द्र बरागाटा का असामयिक निधन प्रदेश की राजनीति में एक शून्यता छोड़ गया है। बरागटा आजीवन इलाके के विकास की लड़ाई लड़ते हुए विजय प्राप्त करते रहे। कोरोना से लड़ाई में भी विजित हुए, अन्तोत्गत्वा नियति ने उन्हें हमसे छीन लिया। रविवार को नाहन में आयोजित एक सूक्ष्म श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धेय नरेन्द्र बरागटा को श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए डा. राजीव बिन्दल विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने यह शब्द कहे। बिंदल ने कहा कि भाजपा के जुझारू नेता, माटी से जुड़े नरेन्द्र उसी प्रकार अपने ध्येय पथ पर चलायमान रहते थे जैसे कि नरेन्द्र नाथ यानि स्वामी विवेकानंद जी। समस्या किसी की भी हो, भाजपा का या कांग्रेस का उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था, वे उसकी मदद के लिए तन, मन धन से जुट जाते थे। ऐसे व्यक्तित्व का असामयिक चले जाना प्रदेश का बड़ा नुकसान है, भाजपा को भी क्षति है व मुझे भी व्यक्तिगत नुकसान है। उन्होने कहा कि नरेन्द्र बरागटा सदैव हिमाचलवासियों के दिलों में बसे रहेंगे, उनका जीवनदर्शन हम सबका हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in