nahan-chaugan-will-now-set-up-vegetable-and-fruit-shops-for-social-distancing
nahan-chaugan-will-now-set-up-vegetable-and-fruit-shops-for-social-distancing

सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए अब नाहन चौगान मैदान में लगेंगी सब्जी और फल की दुकाने

नाहन, 15 मई (हि. स.)। कोरोना कर्फ्यू के दौरान तीन घंटों के लिए आवश्यक वस्तुओं सहित फल सब्जी की दुकानों को भी खोला जा रहा है। लेकिन नाहन में पिछले कई दिनों से सोशल डिस्टेन्सिंग को लेकर मामले सामने आ रहे थे। अब जिला प्रशासन ने पुरे नाहन नगर से एक ही स्थान पर सब्जी बिक्रेताओं के लिए दुकानों का प्रबंध किया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग रखा जा सके। आज से नाहन में सभी सब्जी, फल इत्यादि की दुकानों को चौगान मैदान में स्थापित किया है। यहाँ पर प्रशासन ने बाकायदा टेंट लगवाएं हैं और दुकानों को यहीं पर खोला जा रहा है। डी सी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि बाजार में सब्जी व फल की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग न होने के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने चौगान मैदान में इसकी व्यवस्था की है जहाँ पर खुले में सोशल डिस्टेंसिंग भी हो पायेगी और निगरानी भी हो सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in