nadda39s-financial-support-will-give-war-to-corona-vinod-thakur
nadda39s-financial-support-will-give-war-to-corona-vinod-thakur

नड्डा की वित्तीय मदद कोरोना से जंग को धार देगी : विनोद ठाकुर

शिमला, 24 मई (हि. स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से दो करोड़ रुपये एचपी कोविड.19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉंस फंड में देकर हिमाचल प्रदेश की जनता के प्रति कृत्यज्ञता का परिचय दिया है। प्रदेश भाजपा इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करती है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने एक प्रेस बयान में कहा कि जेपी नड्डा की इस अनुकंपा को महामारी के खिलाफ जारी जंग में बड़ी राहत करार दिया है। विनोद ठाकुर ने कहा कि इस वित्तीय सहयोग से हिमाचल सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और भी बेहतर ढंग से लड़ सकेगी। इस मुसीबत की घड़ी में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में हर कार्यकर्ता लोगों की सेवा के लिए पूरी तत्परता के साथ जुटा है। इस अदृश्य शत्रु से लड़ने के लिए केंद्र सरकार से पूरी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जी-जान से काम कर रही है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम प्राथमिकता के आधार पर उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाचल सरकार भी कोरोना के खिलाफ कारगर तरीके से लड़ाई लड़ रही है। विनोद ठाकुर ने लोगों का आह्वान किया है कि वे मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन ईमानदारी के साथ सुनिश्चित करें। इस महामारी को हराने के लिए यही प्राथमिक हथियार है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in