विधायक नेहरिया ने 14 घरों में बेटियों के जन्म पर किया पौधरोपण
विधायक नेहरिया ने 14 घरों में बेटियों के जन्म पर किया पौधरोपण

विधायक नेहरिया ने 14 घरों में बेटियों के जन्म पर किया पौधरोपण

धर्मशाला, 25 जुलाई (हि.स.)। विधायक धर्मशाला विशाल नेहरिया ने शनिवार को नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नम्बर-12 के तहत दाड़नू में ’एक बूटा, बेटी के नाम’ कार्यक्रम के तहत 14 घरों में बेटियों के जन्म पर उनके नाम से उनके घर में पौधे लगाए। इस अवसर पर विशाल नेहरिया ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र को हरा भरा रखने के साथ ही बेटियों को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म को गौरवमयी अवसर के रूप में मनाने की मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी और बेटियों के परिवारों तक भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में जन सहभागिता की अति महत्ता है। इस दौरान उन्होंने टीवी एक्टर विजय और नीतू की बेटी के नाम भी पौधरोपण किया। उल्लेखनीय है कि विधायक विशाल नेहरिया ने इसी सप्ताह अपने जन्म दिवस के अवसर पर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार जहां बेटी का जन्म हुआ के घर पर जाकर पौधरोपण करने की योजना आरंभ की थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in