mla-bindal-reviewed-the-construction-works-of-school-buildings
mla-bindal-reviewed-the-construction-works-of-school-buildings

विधायक बिन्दल ने की स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा

नाहन, 14 जून (हि. स.)। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधीन सिरमौर जिला में नौ प्राथमिक पाठशालाओं में 1.35 करोड़ रुपये स्वर्ण जयंति ज्ञानोदय उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षा योजना के तहत व्यय किए जा रहे हैं जिसमें से 45 लाख रुपये नाहन विधानसभा क्षेत्र के तीन स्कूलों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 15 लाख रुपये राजकीय प्राथमिक पाठशाला माॅडल स्कूल नाहन, 15 लाख रुपये राजकीय प्राथमिक पाठशाला माजरा और 15 लाख रुपये राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद स्कूल में व्यय किए जाएंगे। इन स्कूलों में यह धनराशि स्कूल भवनों की मुरम्मत, स्कूल के लिए कंप्यूटर सुविधा एवं स्मार्ट क्लास आरम्भ करने, खेल सामान, संांस्कृतिक परिधान, कोविड के दृष्टिगत थर्मल स्कैनर, सेनिटाइ्रजर आदि पर व्यय किए जाने प्रस्तावित हैं। डा. बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में गत तीन वर्षों के दौरान विभिन्न प्राथमिक स्कूल भवनों के निर्माण पर करीब 90 लाख रुये व्यय किए गए हैं। इसी प्रकार स्कूल भवनों की मुरम्मत हेतु 13 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in