midnight-sdm-and-dsap-raid-in-marriage-ceremony-case-registered
midnight-sdm-and-dsap-raid-in-marriage-ceremony-case-registered

शादी समारोह में आधी रात एसडीएम व डीएसएपी ने की रेड, मामला दर्ज

नाहन, 21 मई (हि. स.)। वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर मे डीएम के आदेशों व कर्फ्यु की खुलेआम अवहेलना करने वालों पर संगड़ाह में पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार आधी रात करीब एक बजे के बाद डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह व एसडीएम डॉ विक्रम सिंह नेगी द्वारा पंचायत प्रधान विरेंद्र सिंह व पुलिस बल के साथ लुधियाना गांव मे एक शादी समारोह में रेड की गई। शादी समारोह मे न केवल सांउड सिस्टम, धाम, टेंट व काफी संख्या मे कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, बल्कि प्रशासन की छापेमारी के दौरान काफी लोग डीजे की धुन पर कोविड महामारी को भूल जमकर बिना मास्क झूम रहे है। कोरोना कर्फ्यू व जिला दंडाधिकारी के आदेशों से बेफिक्र लुधियाना पंचायत के सैंकड़ों लोग शादी का आंनद ले रहे थे। छापामारी करने पंहुची डीएसएपी व एसडीएम ने इस बात पर हैरानी जताई, कि बार बार कहने व कार्यवाही के बावजूद लोग ऐसा कर रहे है। स्वास्थय खंड संगड़ाह में कोरोना पॉजीटिविटी दर इस माह 40 फीसदी तक पंहुचने का एक मुख्य कारण ऐसे शादी समारोह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न किया जाना भी समझा रहा है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि दूल्हे के पिता मेलाराम द्वारा 20 लोगों को शादि में बुलाने की अनुमति भी शुक्रवार की ली गई थी तथा भीड़ पहले दिन ही जुटाई गई। उन्होने कहा कि समारोह मे इस्तेमाल कुर्सियां, टेंट व डीजे को कब्जे में ले लिया गया है। कोरोना कर्फ्यू तथा डीएम सिरमौर के आदेशों के उलंघन के लिए आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व 51 डीएम एक्ट के तहत दूल्हे के पिता मेलाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है। एसडीएम संगडाह डॉ विक्रम सिंह नेगी ने लोगों से शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में भीड़ न जुटाने तथा कोरोना कर्फ्यू को लेकर उपायुक्त सिरमौर द्वारा जारी आदेशों का पालन करने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in