medical-team-will-be-formed-to-prevent-corona-infection-in-sirmaur
medical-team-will-be-formed-to-prevent-corona-infection-in-sirmaur

सिरमौर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गठित होगी मैडिकल टीम

नाहन, 18 अप्रैल (हि. स.)। सिरमौर जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में शहरी क्षेत्रों के साथ साथ हरमिन इलाकों से भी संक्रमण मामलों में वृद्धि हुई है। इस स्तिथि को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया है जिसमे स्वास्थय विभाग सहित जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा। ग्रामीण स्तर पर जिला परिषद सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों व् शहरी क्षेत्रों नगर परिषद के पार्षदों को लियाजायेगा। इसका लाभ यह होगा कि एक तो कोरोना मरीज की ट्रेसिंग आसानी से हो जाएगी दूसरे होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों पर भी नजर रखी क्क सकेगी। इसके साथ ही अब ग्रामीण स्तर पर कोरोना मामले वाले क्षेत्रों को अति संवेदनशील संवेदनशील व् सामान्य श्रेणी विभाजित किया जायेगा औए छोटे छोटे कन्टेनमेंट जॉन बनाये जायेंगे। इसके इलावा कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन करने वालों की विरुद्ध कड़ी कार्यवाई भी की जाएगी। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब इस कार्ययोजना पर कार्य किया जायेगा। लोगो को मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने बारे जागरूक भी किया जायेगा और उलंघन के मामलों में सख्त कार्यवाई भी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in