medical-officers-association-strongly-condemned-the-misbehavior-of-sdm-pangi-with-the-doctor
medical-officers-association-strongly-condemned-the-misbehavior-of-sdm-pangi-with-the-doctor

डॉक्टर के साथ एसडीएम पांगी के दुर्व्यवहार की मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा

धर्मशाला, 19 जून (हि.स.) । चम्बा जिला के पांगी उपमंडल के एसडीएम की ओर से एक डॉक्टर के साथ किए गए दुर्व्यवहार की मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन कांगड़ा ने कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नी धीमान ने कहा कि संकट और चुनौती के इस समय में चिकित्सकों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एसडीएम पांगी ने एक चिकित्सक पर क्षेत्रवादी टिप्पणी करते हुए असभ्य भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी उनकी गलत मानसिकता दर्शाती है। स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचा रहे हैं तो ऐसे समय में इनके साथ ऐसा व्यवहार उनके मनोबल को गिराता है। इससे पूर्व भी चंबा चिकित्सक संघ के इकाई अध्यक्ष का परिवार भी इस तरह की स्थितियों का सामना कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो इसके लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाना चाहिए। उक्त अधिकारी के खिलाफ भी जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल एसोसिएशन कांगड़ा चंबा के चिकित्सकों के साथ है और आगे भी समस्या का समाधान न निकलने तक इसका विरोध करती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in