mandi39s-shubhani-will-do-phd-in-berlin
mandi39s-shubhani-will-do-phd-in-berlin

मंडी की शुभानी बर्लिन में करेगी करेगी पीएचडी

मंडी, 12 अप्रैल (हि. स.)। मंडी की शुभानी का चयन जर्मनी के बर्लिन स्थित बरेंडेनबर्ग तकनीकी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है। शुभानी मंडी शहर के पुरानी मंडी निवासी सेवानिवृत वन अधिकारी राधावल्लभ शर्मा व सेवा निवृत प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा की बेटी है। उसका चयन बीते महीने ही पीएचडी के लिए हुआ । वह क्यूरेटोरियल एक्टिविजन पर्यावरण व इकोलोजी कला में शोध करेगी। भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में अभी यह विषय पीएचडी के लिए नहीं है। इस विषय से भारतीय कला व पर्यावरण के मध्य सामंज्स्य से पर्यावरण सुरक्षा व जागरूकता हेतु कलाकारों की अहम भूमिका रहेगी। शुभानी की इस उपलब्धि से उसके परिजनों के अलावा मंडी वासियों, उसके सहपाठियों व पूर्व में रहे शिक्षकों में खुशी का माहौल है। शुभानी की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पाठशाला गोहर में हुई जबकि दसवीं उसने एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी व जमा दो की शिक्षा अरूणोदय पाठशाला मंडी से हासिल की है। उसने बीएफए में स्नातक गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से की जहां उसे रजत पदक हासिल हुआ था। स्नातकोत्तर प्रथम एक एमए उसने हिस्ट्ी आफ आर्टस् पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की जहां उसने स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि द्वितीय एमए उसने क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस बाथस्पा यूनिवर्सिटी यूके इंगलैंड से की जहां उसने मेरिट में स्थान पाया। अब उसका चयन बर्लिन की यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है। परिजनों ने प्रदेश सरकार खास कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किा है कि शुभानी को सरकार सहयोग प्रदान करे ताकि वह प्रदेश का नाम दुनिया में रौशन कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in