m--s-ncs-sent-legal-notice-to-yadopati-thakur-seeking-amnesty-within-15-days
m--s-ncs-sent-legal-notice-to-yadopati-thakur-seeking-amnesty-within-15-days

मैसर्स एनसीएस ने यदोपति ठाकुर को भेजा कानूनी नोटिस, 15 दिन में माफी की मांग

शिमला, 15 फरवरी (हि.स.)। आईजीएमसी में मरीजों को खाना तैयार करने के लिए चयनित मैसर्स एनसीएस कम्पनी ने हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर को एक लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है। कम्पनी के संस्थापक ज्ञान चौहान ने कहा है कि यदोपति ठाकुर ने झूठे और तथ्यहीन आरोप लगाकर कंपनी की छवि को धूमिल कर वितीय नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। ऐसे में वह 15 दिन के अंदर माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ज्ञान चौहान ने सोमवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर यदोपति ठाकुर अपने झूठे आरोपों के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदोपति ठाकुर ने कम्पनी पर ब्लैकलिस्ट होने का आरोप लगाया है, जो गलत है। वह केवल कंपनी को वितीय नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। मैंने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है और लिखित माफीनामे की मांग की है। उनके पास 15 दिन का समय है, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लूंगा। कम्पनी के संस्थापक ज्ञान चौहान ने आगे कहा कि उनकी कम्पनी वर्ष 2009 से क्रियाशील है और वर्तमान में कम्पनी को हिमाचल सहित उत्तर भारत के पांच राज्यों में काम मिला है। कम्पनी का कुल 50 करोड़ टर्न ओवर है और उसे आहार सेवाओं में काम करने का विशेष अनुभव है। उन्होंने कहा कि शिमला में केंद्र सरकार के एक उपक्रम ने काम पूरा होने के दो साल बाद अपनी वेबसाइट में उनकी कम्पनी को ब्लैकलिस्ट दिखाया। जिस पर कंपनी ने प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और हाईकोर्ट से कंपनी को राहत मिली। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में आहार सेवाओं के लिए ई-टेंडर के माध्यम से उनकी कम्पनी ने भाग लिया और आईजीएमसी प्रशासन द्वारा टेंडर में निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in