kullu39s-young-martyr-in-west-bengal
kullu39s-young-martyr-in-west-bengal

पश्चिम बंगाल में कुल्लू का जवान शहीद

कुल्लू, 05 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के सिंगूर में सीमा सुरक्षा बल में तैनात कुल्लू की पीज पंचायत के घूंघर गांव का जवान नरेश ठाकुर आसमानी बिजली गिरने के कारण शहीद हो गया है। वहीं इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू में भी माहौल गमगीन हो गया है। बताया जा रहा है कि जवान नरेश ठाकुर रविवार शाम के समय जब ड्यूटी पर तैनात था तो अचानक आसमानी बिजली गिरी जिसके चलते वह घायल हो गया। बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बारे शहीद नरेश ठाकुर के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। शहीद नरेश ठाकुर के पिता देवी सिंह ने बताया कि नरेश ठाकुर साल 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था और उसके एक पत्नी व दो बच्चे भी हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बारे में उन्हें सूचना दी है और अब जल्द ही पार्थिव देह को कुल्लू लाया जा रहा है। जहां शहीद नरेश ठाकुर का दाह संस्कार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in