कुल्लू में तीन किलोचरस के साथ चार गिरफ्तार

थाना ब्रो और थाना पतलीकुहल के अंतर्गत चरस की खेप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुल्लू में तीन किलोचरस के साथ चार गिरफ्तार

कुल्लू, एजेंसी । थाना ब्रो और थाना पतलीकुहल के अंतर्गत चरस की खेप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशे की खेप कहां से खरीदी गई ओर कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे में पूछताछ शुरू कर दी गई है।

नशा तस्करी का मामला बुधवार रात उस दौरान सामने आया जब ब्रो पुलिस शटलधार के समीप चिलानाला में नाका पर मौजूद थी। उसी दौरान सामने से एक गाड़ी एचपी 92 - 2681 आई जिसे पुलिस द्वारा जांच के लिए रोका गया लेकिन पुलिस को देखते ही कार में सवार लोग घबरा गए। पुलिस को उनके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ ओर तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो किलो 728 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर कार में सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने कार गाड़ी चालक कामराज (33) पुत्र ताराचंद निवासी अरसू, दिनेश कुमार (24) पुत्र तेजराम निवासी सुमा डाकघर अरसू और कमलेश ठाकुर (21) पुत्र चरणदस निवासी बारी, डाकघर अरसू तहसील आनी जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरे मामले में पतलीकुहल थाना में तैनात पुलिस दल ने गश्त के दौरान कुमारहट्टी मोड़ के समीप गिरधारी लाल (46) पुत्र लुदर चंद निवासी बड़ई रा ग्रां डाकघर रमन जिला कुल्लू के कब्जे से 802 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in