kovid-vaccine-will-be-conducted-in-kangra-for-the-age-group-of-18-to-44-on-14th-and-17th-june
kovid-vaccine-will-be-conducted-in-kangra-for-the-age-group-of-18-to-44-on-14th-and-17th-june

कांगड़ा में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए 14 तथा 17 जून को लगेगी कोविड वैक्सीन

धर्मशाला, 11 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला में 18 से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए 14 तथा 17 जून को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों सहित हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण सत्र प्रत्येक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे जबकि सोमवार और शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। अवकाश के दिन टीकाकरण के लिए कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों सहित हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण की कटआफ तिथि 19 जून तक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी, 2021 से कोविड-19 टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया है तथा कांगड़ा जिले में अब तक 537135 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से 3,63,161 को पहली और 86,987 को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in