HP TET Exam: एचपीटीईटी एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ मई को होंगे जारी, 18 जून से एग्जाम शुरू

HP TET Exam : जून माह में आयोजित होने वाली टैट परीक्षा के लिए नौ मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे जो 28 मई तक चलेंगे।
एचपीटीईटी एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ मई को होंगे जारी
एचपीटीईटी एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ मई को होंगे जारी

धर्मशाला, एजेंसी। प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) का कार्यक्रम जारी हो गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को टैट परीक्षा का शैडयूल जारी कर दिया। जून माह में आयोजित होने वाली टैट परीक्षा के लिए नौ मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे जो 28 मई तक चलेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क 300 रूपए के साथ 29 मई से 31 मई तक भी आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क आठ सौ रूपए

बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क आठ सौ रूपए जबकि एससी,एसटी, ओबीसी और फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए पांच सौ रूपए रहेगा। उन्होंने बताया कि जेबीटी को छोड़कर अन्य सात विषयों की टैट परीक्षाएं 18 जून से शुरू होगी। जो दो जुलाई तक चलेंगी।

जेबीटी विषय की टैट परीक्षा फिलहाल नही होगी

गौरतलब है कि इन सात विषयों में टीजीटी आर्टस, मेडिकल, नाॅन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषय शामिल हैं। जेबीटी विषय की टैट परीक्षा फिलहाल नही होगी क्योंकि मामला न्यायालय में है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in