kangra-district-ready-to-deal-with-possible-third-wave-of-kovid-deputy-commissioner
kangra-district-ready-to-deal-with-possible-third-wave-of-kovid-deputy-commissioner

कांगड़ा जिला कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार : उपायुक्त

धर्मशाला, 28 जून (हि.स.)। कोविड की संभावित तीसरी लहर से मजबूती के साथ निपटने के लिए जिला कांगड़ा प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इस के लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना की मजबूती के साथ-साथ आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण जुटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने सोमवार को धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के सभागार में कोविड से बचाव के प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला में आक्सीजन युक्त बिस्तर तथा आईसीयू सुविधा को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक सुविधाओं के लिए प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है इसके साथ कांगड़ा जिला के धर्मशाला, पालमपुर, नुरपुर और टांडा अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए पीसीए प्लांट्स के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जोनल अस्पताल धर्मशाला के आक्सीजन की उपलब्धतता को 300 एलएमपी से बढ़ाकर आठ सौ 800 एलएमपी किया जाएगा इसके साथ ही देहरा के लिए मैनीफोल्ड आक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया है सामुदायिक अस्पताल पालमपुर में पाइप लाइन स्थापित कर दी गई है, नुरपुर के लिए भी आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in