jairam-sarkar-should-make-a-permanent-policy-for-1800-vocational-trainers-vikramaditya-singh
jairam-sarkar-should-make-a-permanent-policy-for-1800-vocational-trainers-vikramaditya-singh

1800 वोकेशनल ट्रेनर्ज के लिए स्थाई नीति बनाये जयराम सरकार : विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 13 जून (हि.स.)। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वोकेशनल ट्रेनर्ज के लिए स्थाई नीति बना कर प्रदेश सरकार से इनके हितों को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि प्रदेश के 953 स्कूलों में 1800 से अधिक वोकेशनल ट्रेनर्ज के हितों की पूरी रक्षा की जानी चाहिए। इसके लिये जयराम ठाकुर सरकार को नीति बनानी चाहिये। विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को कहा कि वोकेशनल विषय उपलब्ध करवाने वाली निजी कम्पनियों के कामकाज और ट्रेनर्ज को दी जा रही सुविधाओं पर नज़र रखने की जरूरत है,जिससे इनका शोषण न हो सकें। उन्होंने कहा है कि अगर कोई कंपनी बंद होती है ,या अनुबंध छोड़ कर जाती है तो दूसरी कम्पनी जिसे उनकी जगह अनुबंध मिलता है तो उसे इनके ट्रेनर्ज को अधिमान देते हुए इन ट्रेनर्ज को उनकी सेवाओं का लाभ देने का नियम सरकार को बनाना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि देश प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। उन्होंने कहा है कि आज स्कूलों में वोकेशनल विषयों की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। स्वम् रोजगार की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है। किसी भी कम्पनी के जाने से स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा पर इसका विपरीत असर नही पड़ना चाहिए। इसके साथ विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार को कुछ विभागों में कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद बार बार एक्सटेंशन देने पर एतराज जताते हुए कहा है कि सरकार को नए लोगों को राजगार देते हुए सेवानिवृत्ति होने वाले अधिकारियों की जगह सभी को समान रूप से उनकी पदोन्नति का अबसर देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in