interim-bail-of-police-officer-charged-in-molestation-case-extended-till-june-3
interim-bail-of-police-officer-charged-in-molestation-case-extended-till-june-3

छेड़खानी मामले में आरोपित पुलिस अधिकारी की अंतरिम जमानत तीन जून तक बढ़ी

शिमला, 27 मई (हि.स.)। महिला कांस्टेबल से छेड़खानी के मामले में आरोपित पुलिस अधिकारी की अंतरिम जमानत की अवधि को शिमला की जिला एवं सत्र अदालत ने तीन जून तक बढ़ा दिया है। आरोपित अधिकारी पिछले दो सप्ताह से अंतरिम जमानत पर है। गुरूवार को इसकी अवधि समाप्त होने पर अदालत में सुनवाई हुई तथा न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत को तीन जून तक बढाने के आदेश दिए। गौर हो कि पुलिस अधिकारी पर एक महिला हैड कांस्टेबल ने छेड़खानी की शिकायत करते हुए राजधानी शिमला में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पीड़िता शिमला के ही एक थाने में तैनात है। जबकि आरोपित भी शिमला जिला पुलिस में अहम ओहदे पर पदस्थ रहा है। इस प्रकरण के बाद आरोपित अधिकारी को तत्कालीन पद से हटा दिया गया था। राज्य के डीजीपी संजय कुंडू के निर्देश पर सीआईडी क्राइम इस मामले की जांच कर रही है। सीआईडी मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज करवा चुकी है। सीआईडी शीघ्र इस मामले में आरोपित पुलिस अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in