how-expensive-cars-were-registered-in-the-state-mukesh-agnihotri
how-expensive-cars-were-registered-in-the-state-mukesh-agnihotri

प्रदेश में कैसे रजिस्टर हुई महंगी गाडिय़ां : मुकेश अग्निहोत्री

ऊना, 18 अप्रैल(हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे गाड़ी पंजीकरण मामले की जांच करवाने की बात कहना साबित करता है कि हमारे आरोपों में दम है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वयं ही पहले आगे आकर ऐसे मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बड़ा मामला है कि किस प्रकार से महंगी गाडिय़ां पंजीकरण हुई है और यह देश के अन्य हिस्सों में चल रही हैं। फार्म बदले गए हैं, कीमत कम की गई हैं, प्रदेश के राजस्व को भी नुकसान हुआ है और किसके इशारे पर यह सब हुआ है इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस पर चुप नहीं बैठेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने सबुत के साथ बात रखी है और हम दावे से कहते हैं कि इसमें बड़ी मछली सामने आएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोनो के मामले निश्चित रूप से प्रदेश में बढ़े हैं जो चिंतनीय हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने वरिष्ठ नेता शांता कुमार की बात को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि शायद अब मुख्यमंत्री शांता कुमार के सुझाव को मानने के लिए गंभीर नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री दौरे पर हैं और दौरे में कोरोना को लेकर नियम टूट रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वागत करवा रहे हैं यह ठीक नहीं है, इससे जनता में भी गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक बैठक करना अलग विषय है, लेकिन भीड़ जमा करना अलग विषय हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अभी भी सरकार की इच्छाशक्ति नहीं है इसलिए मामले भी बढ़े हैं और खतरनाक स्थिति भी पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि जिन की डेथ हुई है इसके चलते उनके परिवारों को सरकार को आपदा प्रबंधन के तहत राहत राशि देने का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी दुखी तो हुआ है लेकिन उसे मिला कुछ नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in