पंचायत सचिव की भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क घटाएगा हिमाचल विश्वविद्यालय

Himachal University will reduce exam fees for recruitment of Panchayat Secretary
Himachal University will reduce exam fees for recruitment of Panchayat Secretary

शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जा रही पंचायत सचिवाें के 239 पदाें काे भरने मामले में अब नया माेड़ आ गया है। पंचायती राज विभाग ने एचपीयू काे फीस कम करने काे कहा है। जबकि प्रशासन की ओर से कहा गया है कि फीस लेने का मामला कार्यकारिणी परिषद (ई.सी.) में लिया गया था। अब ईसी की बैठक में ही फीस कम करने पर काेई फैसला हाेगा। अभी तक ये तय नहीं हाे पाया है कि फीस कितनी कम हाेगी। एचपीयू के रजिस्ट्रार सुनील शर्मा का कहना है कि पंचायती राज विभाग की ओर से फीस कम करने के लिए हमें लैटर जरूर मिला है। जबकि हम फीस काे कम करने का निर्णय र्ईसी में लेंगे। वीसी प्राे. सिकंदर कुमार इन दिनाें टूअर पर हैं। जैसे ही वे आएंगें, इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा। गाैर रहे कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से करवाई जा रही पंचायत सचिवाें की भर्ती शुरू हाेने से पहले ही विवादाें में आ गई है। इस बार अभ्यर्थियाें ने भारी भरकम फीस पर आपत्ति जताई है। पंचायत सचिवाें के 239 पदाें काे भरने के लिए जनरल केटेगरी के अभ्यर्थियाें ने 1200 रुपए फीस रखी है। यही नहीं, अन्य केटेगरी के अभ्यर्थियाें काे भी 600 रुपए फीस देनी हाेगी। महिला अभ्यर्थियाें काे भी फाॅर्म फीस चुकानी हाेगी। जबकि अधीनस्थ चयन बाेर्ड की ओर से महिला अभ्यर्थियाें से अब फीस नहीं ली जाती है। 12 जिला परिषद क्षेत्र के लिए 239 पंचायत सचिव पदों पर हाे रही भर्ती हिमाचल प्रदेश विवि पंचायती राज विभाग के 12 जिला परिषद क्षेत्र के लिए 239 पंचायत सचिव पदों पर भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा करवाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को विज्ञापित किया गया है। विवि की वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक दिया गया है। इसके माध्यम से आवेदन के लिए 18 दिसंबर को पोर्टल खोला गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को 17 जनवरी अंतिम डेट तय की गई है। विवि को सिर्फ इस भर्ती की छंटनी परीक्षा करवानी है। परिणाम आने के बाद भर्ती की आगामी प्रक्रिया विभाग स्वयं करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in