haryana-government-should-make-arrangements-for-the-rehabilitation-of-60-thousand-people-of-aravallis-who-were-victims-of-land-mafia-shanta-kumar
haryana-government-should-make-arrangements-for-the-rehabilitation-of-60-thousand-people-of-aravallis-who-were-victims-of-land-mafia-shanta-kumar

भू माफिया का शिकार हुए अरावली के 60 हजार लोगों के पुर्नवास की व्यवस्था करे हरियाणा सरकार : शान्‍ता कुमार

पालमपुर, 12 जून (हि.स.)। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को पत्र लिख कर यह मांग की है कि फरीदाबाद अरावली में 10 हजार मकानों में रहने वाले 60 हजार लोगों के पुर्नवास की व्यवस्था सरकार करें। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के तथ्यों के अनुसार 150 एकड़ वन भूमि को भू माफिया ने फर्जी कागजों पर गरीब लोगों को बेचा। उन्होंने मकान बनाये। 20-25 सालों से वे वहां रह रहे है। वन विभाग या अन्य किसी विभाग के किसी भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने इतने लम्बे समय से मकानों के निर्माण को नहीं रोका। शान्ताा कुमार ने कहा वास्तविक अपराधी भू माफिया और सरकारी अधिकारी व कर्मचारी है जिन्होंने भ्रष्टाचार करके यह सब होने दिया। परन्तु सजा उन गरीब लोगों को मिल रही है। 60 हजार गरीब लेग सड़क पर आ जायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से विषेश आग्रह किया है कि वे उन गरीबों को फिर से बसाने की व्यवस्था करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in