governor-stressed-on-innovation-and-adoption-of-new-technologies
governor-stressed-on-innovation-and-adoption-of-new-technologies

राज्यपाल ने नवाचार और नई तकनीकें अपनाने पर बल दिया

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हमीरपुर, 09 मार्च (हि. स.)। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए नवाचार और नई तकनीकें अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्व में केवल वही देश प्रगति कर रहे हैं जिन्होंने नई तकनीकों को प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने 162 विद्यार्थियों को डिग्रियां और 43 को मेडल प्रदान किए जिनमें 22 स्वर्ण पदक और 21 रजत पदक शामिल हैं। राज्यपाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लाॅक चेन टेक्नोलाॅजी, बिग डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, बायो-टेक्नोलाॅजी और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में बदलाव इंजीनियरिंग के पारंपरिक तरीकों को चुनौती दे रहे हैं। हमारे पास इन प्रौद्योगिकियों का पूरा उपयोग कर देश को एक नए स्तर पर ले जाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकीय लाभ तभी प्राप्त किया जा सकता है जब अधिकतम युवाओं को सर्वोत्तम शिक्षा, ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाए। इसके लिए विश्वविद्यालयों को आधुनिक तकनीक के साथ रचनात्मक आधार पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने प्रशिक्षण, अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता और सतत कार्यक्रमों के माध्यम से बहुत कम समय में शिक्षा क्षेत्र को बड़ा योगदान दिया है। परिणामस्वरूप, यह विश्वविद्यालय वैश्विक चुनौतियों के समाधान ढूंढने की दिशा में भी सराहनीय कार्य कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in