government-will-take-services-of-retired-health-workers-doctors-will-be-affected-by-transfers-shashana-kumar
government-will-take-services-of-retired-health-workers-doctors-will-be-affected-by-transfers-shashana-kumar

सरकार अवकाश प्राप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की ले सेवाएं, डाक्‍टरों के तबादलों से जनता होगी पेरशान शान्‍ता कुमार

सहायता के लिए भेजी एक लाख सहायता की दूसरी किस्त पालमपुर, 14 मई (हि. स.)। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा टाण्डा और कुछ अन्य स्थानों से डाक्टरों के तबादलों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। कोरोना के कारण रोगियों की संख्या सब जगह बढ़ रही हैं। डाक्टर पहले ही कम है। अब और अधिक परेशानी होगी। वैसे भी पूरे प्रदेश में डाक्टर तथा हस्पताल के अन्य कर्मचारियों की कमी अनुभव की जा रही है। उन्होंने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे प्रदेश में सेना, केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के अवकाश प्राप्त डाक्टरों, नर्सो तथा अन्य स्टाफ की सेवाएं लेने का प्रयत्न करें। इस प्रकार के अवकाश प्राप्त लोग सैंकड़ों की संख्या में जरूर होंगे। उनमें से अधिक वरिष्ठ नागरिक होंगे। उन्हें हस्पतालों में आसान स्थान पर नियुक्त किया जाए। कठिन स्थानों पर प्रदेश के डाक्टर जा सकते है। इस प्रयोग के लिए मुख्यमंत्री विशेष योजनाएं बनाए। उन अवकाश प्राप्त लोंगों से विषेश अपील करें। इस तरीके से मानव संसाधन की कमी को पूरा किया जा सकता है। शान्ता कुमार ने कहा कि नई विकट परिस्थिति में इन सब कामों के लिए सरकार को अधिक धन की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से विशेष अपील करे। शान्ता कुमार ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं से अपील की है कि वे भी इस काम में सरकार का पूरा पूरा सहयोग दें। उन्होंने याद दिलवाया कि बंगला युद्ध के समय हमारी पार्टी ने उस समय की सरकार का पूरा साथ दिया था। अटल ने इन्दिरा गांधी को दुर्गा तक कहा था। शान्ता कुमार ने इस यज्ञ में पहले ही एक लाख रू0 दिये है। शुक्रवार को दूसरी बार एक लाख रू0 का चैंक मुख्यमंत्री को और दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in