general-budget-is-going-to-create-employment-jairam-thakur
general-budget-is-going-to-create-employment-jairam-thakur

रोजगार सृजित करने वाला है आम बजट: जयराम ठाकुर

विषम परिस्थितियों के बावजूद वित्त मंत्री ने पेश किया महत्वाकांक्षी व समावेशी बजट शिमला, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। जयराम ठाकुर ने सोमवार को संसद में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को आत्म विश्वास से भरा करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट से देश में अधोसंरचना विकास के साथ साथ रोजगार सृजित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट प्रस्तुत होने के बाद सेंसेक्स ने करीब दो हजार प्वांइट की छलांग लगाई है। सेंसेक्स में तेजी आने से साफ है कि बजट से विकास की उम्मीद साकार होने जा रही है। सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2021-22 के मोदी सरकार के बजट की प्रशंसा की। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी,, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को बधाई दी। कहा कि देश कोविड संकट से जूझ रहा है। विषम परिस्थितियों के बावजूद वित्त मंत्री ने महत्वाकांक्षी व समावेशी बजट प्रस्तुत किया। बजट से विकास की नई उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने देश में विकास दर को 11.5 फीसद तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान सही होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो लाख 32 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य के बजट में 137 फीसद की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है। कोविड टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान है। देश के 112 एस्पायरेशनल जिलों के लिए बजट में अलग प्रावधान है। प्रदेश का चंबा जिला इसमें शामिल है। बजट में कृषि क्षेत्र की मजबूती के प्रयास झलकते हैं। कृषि सेस लगाने से सरकार की इस क्षेत्र को मजबूत करने की मंशा है। रेलवे , राष्ट्रीय राजमार्गों व हवाई अड्डा निर्माण के लिए संबंधित विभागों को इनसे जुड़े प्रोजेक्टों को मंजूर करने का प्रावधान बजट में होने से प्रदेश को राहत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in