fourth-phase-of-corona-vaccination-from-thursday
fourth-phase-of-corona-vaccination-from-thursday

कोरोना टीकाकरण का चौथा चरण वीरवार से

शिमला, 31 मार्च (हि. स.)। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच एक अप्रैल से प्रदेश में चौथा चरण का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 45 वर्ष तक या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सब सेंटराें में भी काेराेना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला में 80 जगहाें पर अब वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें शिमला के अलावा, राेहड़ू, रामपुर, ठियाेग, चाैपाल, सुन्नी के कई सब सेंटराें में वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं अब जिला स्वास्थ्य विभाग सेशन बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। जिला में काेराेना वैक्सीनेशन में विभाग तेजी लाने की तैयारी में है। अभी जिला में 80 जगहाें पर काेराेना वैक्सीनेशन के सेशन चलाए जा रहे हैं। मगर अब अप्रैल से इन्हें और बढ़ाया दिया जाएगा। इससे ना ताे लाेगाें काे बड़े अस्पतालाें में आने की जरूरत रहेगी और ना ही उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए घंटाें अस्पतालाें में खड़े रहना पड़ेगा। जिला में अभी तक 70 हजार के करीब लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। हालांकि शुरूआत में केवल चार अस्पतालाें में वैक्सीन लगाई जा रही थी, जिसमें आईजीएमसी में दाे जगहाें, डीडीयू और आयुर्वेदिक अस्पताल छाेटा शिमला में। मगर अब सब सेंटर लेवल तक वैकसीन का कार्य शुरू हाेने से राेजाना कई लाेग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में अब विभाग ने 70 हजार लाेगाें काे जिला में वैक्सीन लगा दी है। सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि काेराेना वैक्सीन लगाने का कार्य सब सेंटराें में शुरू कर दिया है। जिला में अभी तक 80 सेशन चलाए जा रहे हैं। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियाें काे भी काेराेना वैक्सीन लगाई जाएगी। लाेगाें से अपील है कि जाे वैक्सीन लगवाने के दायरे में आ रहे हैं वह वैक्सीन लगाने के लिए आगे आएं, ताकि विभाग का टारगेट पूरा किया जा सके। जिला में अभी तक 70 हजार के करीब लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in