former-chief-minister-dhumal-congratulated-the-people-of-the-state-on-the-50th-full-statehood-day
former-chief-minister-dhumal-congratulated-the-people-of-the-state-on-the-50th-full-statehood-day

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेश वासियों को दी बधाई

हमीरपुर, 24 जनवरी (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राजत्व दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के स्वच्छ, समृद्ध और सम्पन्न बनने की कामना की है। प्रो० धूमल ने कहा कि बनने के बाद हिमाचल प्रदेश ने बहुत प्रगति और उन्नति की है। लेकिन विकास निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। बहुत से आयाम प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किये और न केवल देश प्रदेश बल्कि विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। अभी हाल ही में अटल रोहतांग टनल का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। विश्व भर में इस टनल ने प्रदेश की एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की और अग्रसर है तो देवभूमि हिमाचल प्रदेश भी और आगे बढ़े व समृद्धशाली हो। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in