even-the-second-day-of-the-absconding-prisoner-did-not-get-a-clue
even-the-second-day-of-the-absconding-prisoner-did-not-get-a-clue

फरार कैदी का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

04/04/2021 शिमला, 04 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए सिरमौर जिला के नाहन से लाए गए एक विचाराधीन कैदी के फरारी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। रविवार को दूसरे दिन भी फरार कैदी का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई। फरार कैदी गुरमिंद्र सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिला के फतेहगढ़ का रहने वाला है। आरोपी नालागढ़ में हत्या के मामले में गिरफ्तार था और नाहन सेंट्रल जेल में था। बीमार होने के चलते शनिवार को सिरमौर पुलिस उसे चेकअप के लिए आईजीएमसी लाई थी। देर शाम को कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। चुंकि कैदी पर मर्डर का मामला दर्ज है, ऐसे में उसके भाग जाने से पुलिस की नींद उड़ गई है। शिमला पुलिस ने कैदी की तलाश में पुलिस ने जिला की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। यही नहीं जिले के सभी पुलिस थानों में फरार कैदी की फोटो भेजी गई है, वहीं रविवार को भी जिला के विभिन्न स्थलों पर नाका लगा पुलिस के जवानों ने फरार कैदी की तलाश की। पुलिस की एक टीम को फरार कैदी की तलाश के लिए विशेष तौर पर तैनात किया गया है। उसे पकड़ने में पुलिस ने अगर तत्परता नहीं दिखाई तो पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ सकता है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि फरार कैदी को जल्द ही पुलिस दबोच लेगी। पुलिस की टीमें विभिन्न स्थलों पर जहां दबिश दे रही है, वहीं जिला की सीमाओं को भी सील किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in