employment-program-started-in-himachal39s-14-colleges
employment-program-started-in-himachal39s-14-colleges

हिमाचल के 14 महाविद्यालयों में रोजगारपरक कार्यक्रम आरम्भ

धर्मशाला, 16 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों में ग्रैजूएट एड ऑन विषय आरम्भ किए जा रहे हैं। प्रदेश भर के 14 राजकीय महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पांच विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कांगड़ा जिला के छह महाविद्यालयों में पढ़ रहे अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए यह अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत मंगलवार को नगरोटा बगवां महाविद्यालय में छात्रों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आरम्भ किए जाने की मंशा तथा इन कार्यक्रमों से होने वाले लाभों बारे विस्तार से बताया। नगरोटा बगवां महाविद्यालय में बीएफएसआई (बैंकिंग वित्त सुरक्षा और बीमा) तथा मीडिया एवं एंटरटेनमेंट क्षेत्र में दो जॉब रोल आरम्भ किए गए हैं। इन पाठयक्रमों में बीए, बीएससी, बीकॉम फाइनल वर्ष के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। यह सभी कार्यक्रम रोजगारपरक हैं तथा रोजगार के चाह्वान युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि यह सभी कार्यक्रम सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in