effect-of-vocal-for-local-khadi-village-industries-commission39s-record-business-in-corona-period-anurag-thakur
effect-of-vocal-for-local-khadi-village-industries-commission39s-record-business-in-corona-period-anurag-thakur

वोकल फॉर लोकल का असर, कोरोना काल में खादी ग्रामोद्योग आयोग का रिकॉर्ड कारोबार :अनुराग ठाकुर

हमीरपुर, 19 जून (हि. स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना काल में खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा रिकॉर्ड 95 हजार 741.74 करोड़ रुपये के कुल वार्षिक कारोबार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल मुहिम का असर बताते हुए इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलने की बात कही है । अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पिछले वर्ष कोरोना आपदा के मुश्किलों भरे वक्त में देशी उत्पादों व तकनीकी को बढ़ावा देने ,छोटे दुकानदारों व उद्योगों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री जी ने वोकल फ़ॉर लोकल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का विजन हमारे सामने रखा था । यह हर्ष कि विषय है कि इसके सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आने शुरू हो चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की खादी खरीदने की लगातार अपील के कारण बड़े पैमाने पर खादी की बिक्री हो रही है। कोरोना महामारी से पूरी तरह से प्रभावित साल 2020-21 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अपना अब तक का सबसे अधिक कारोबार दर्ज किया है। राज्य वित मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 में आयोग ने 95 हजार 741.74 करोड़ रुपये का सकल वार्षिक कारोबार दर्ज किया। यह पिछले वर्ष 2019-20 में हुए 88 हजार 887 करोड़ रुपये के कारोबार में करीब 7.71 प्रतिशत ज्यादा है। ठाकुर ने कहा कि पिछले साल 25 मार्च, 2020 को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद वर्ष 2020-21 में खादी आयोग का रिकॉर्ड प्रदर्शन बहुत महत्व रखता है। इस अवधि के दौरान सभी खादी उत्पादन इकाइयां और बिक्री आउटलेट बंद रहे, जिससे उत्पादन और बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई। वर्ष 2015-16 की तुलना में 2020-21 में खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्रों में कुल उत्पादन में 101 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि के दौरान कुल बिक्री में 128.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई । हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in