doctors-kept-opd-closed-for-two-hours-for-the-second-day-as-well
doctors-kept-opd-closed-for-two-hours-for-the-second-day-as-well

डाक्टरों ने दूसरे दिन भी दो घंटे के लिए बंद रखी ओपीडी

धर्मशाला, 29 जून (हि.स.)। पंजाब वेतन आयोग द्वारा डॉक्टरों के वेतन और बेसिक वेतन में कटौती करने के निर्णय का चिकित्सक कड़ा विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी विरोध स्वरूप डाटरों ने दो घंटे के लिए ओपीडी बंद रखी जिससे अस्पताल आए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं अब पंजाब वेतन आयोग द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध टीचर एसोसिएशन आफ टांडा मेडिकल कालेज ने भी किया है। उन्होंने डाक्टरों की मांगों को सही बताते हुए उनका समर्थन किया है। टीचर एसोसिएशन आफ मेडिकल कालेज टांडा के प्रेस सचिव डा. विवेक सूद ने बताया कि इस निर्णय का सूची एसोसिशन ने कड़ा विरोध किया है। उधर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आरके अबरोल ने इस तरह के निर्णय को डाक्टर विरोधी बताया है और मांग की है कि हिमाचल सरकार पंजाब के इस निर्णय को लागू न करे। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू न करना है। जिसमें चिकित्सकों का प्रेक्टिस अलांउस 25 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है। तथा साथ ही इसे बेसिक वेतन से डीलिंक करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिस तरह से डाक्टरों की भागीदारी रही है, उसे दरकिनार कर उनके साथ इस तरह का रवैया बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेडिकल अधिकारियों के साथ कई बार किए जाने वाले दुव्र्यवहार का भी एसोसिएशन ने विरोध जताया है। एसोसिएशन ने ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in