dead-pilot39s-body-found-in-beed-billing-in-the-hills-of-bada-bhangal
dead-pilot39s-body-found-in-beed-billing-in-the-hills-of-bada-bhangal

बीड़-बिलिंग से लापता पैरा पायलट का शव बड़ा भंगाल की पहाड़ियों में मिला

पिछले पांच माह पूर्व हुआ था लापता धर्मशाला, 28 मई (हि.स.)। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बीड़-बिलिंग घाटी से जनवरी माह में लापता हुए पैराग्लाइडर पायलट रोहित भदोरिया का शव पांच माह बाद मिलने की सूचना है। कांगड़ा जिला की धौलाधार रेंज के जालसू पास और बड़ा भंगाल की पहाड़ियों के बीच में एक संकरे पहाड़ के निकट पायलट के शव मिलने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है। लेकिन सर्च अभियान में जुटी टीम ने यह सूचना बीड़ में दी है। पायलट भदोरिया का जहां शव मिला है, उसी स्थान में पिछले महीने उसका काफी सामान भी मिला था। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि जालसू पास और बड़ा भंगाल की पहाड़ियों के बीच में एक संकरे पहाड़ के निकट पायलट के शव मिलने की सूचना मिली है। उक्त स्थल के लिए एक टीम भी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में शनिवार तक ही पूरी सूचना मिल पाएगी। लापता रोहित को ढूंढने के लिए लगातार एक बड़ा सर्च अभियान चल रहा था। हालांकि उस दौरान उक्त क्षेत्र में काफी बर्फ जमी थी जो अब कम होने के बाद रोहित का शव मिलने की सूचना मिली है। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले 48 वर्षीय रोहित भदोरिया काफी समय से बीड़ में अपने परिवार सहित रह रहा था। इसी साल बीते आठ जनवरी को उसने बिलिंग से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ घंटों की उड़ान के बाद उतराला से ऊपर की पहाड़ियों से अचानक रोहित लापता हो गया था। उस समय मौसम भी ठीक नहीं था, ऐसे में लग रहा था कि रोहित ने कहीं इमरजेंसी लैंडिंग की है। रोहित को ढूंढने के लिए माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट सहित कई रेस्क्यू टीमें हेलीकॉप्टर और ग्राउंड स्तर पर जुटी थी। एक टीम को रोहित का कुछ सामान बीते माह 12 अप्रैल को जालसू के समीप जोड़ा धड़वे के पास वाली संकरी पहाड़ी में मिला था। लेकिन उस समय यहां बर्फ होने के कारण अधिक दिन सर्च नहीं हो पाया। इसके बाद एक बार फिर रोहित के दोस्तों और परिजनों ने रेस्क्यू टीम उसी स्थान पर भेजी थी। जहां रोहित के शव होने की सूचना मिली है। गौर हो कि लापता होने के बाद रोहित को ढूंढने के लिए भारतीय वायु सेना सहित निजी हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in