हमीरपुर में 9 वर्षीय बच्ची सहित छह और मरीजों ने जीती कोरोना की जंग
हमीरपुर में 9 वर्षीय बच्ची सहित छह और मरीजों ने जीती कोरोना की जंग

हमीरपुर में 9 वर्षीय बच्ची सहित छह और मरीजों ने जीती कोरोना की जंग

शिमला, 05 जुलाई (हि.स.)। जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार शाम को प्राप्त फाॅलोअप रिपोर्ट में 9 वर्षीय बच्ची सहित छह मरीज नेगेटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में रविवार शाम तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 184 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों और मरीजों के दृढ़ संकल्प एवं सहयोग से ही यह संभव हो रहा है। इसके लिए ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को ठीक हुए लोगों में गांव टकरूं डाकघर ग्वालपत्थर उपमंडल नादौन के 47 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी तहसील की ग्राम पंचायत उहल के गांव ननोट के 26 वर्षीय युवती, गांव सम्मू डाकघर तरक्वाड़ी का दस वर्षीय बच्चा, गांव खैरी का 22 वर्षीय युवक, गांव ढोग डाकघर जाहू के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव छनेड़ डाकघर थाना की 9 वर्षीय बच्ची शामिल है। फाॅलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in