कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत, 594 नए कोरोना संक्रमित
धर्मशाला, 30 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण और उससे मरने वालों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं जिला में आज 594 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राहत की खबर यह है कि जिला में आज 390 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से मरने वालों में छह पुरूष और चार महिलाएं शामिल हैं। जिला में 10 मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा जहां 374 पंहुच गया है। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में ज्वालामुखी से 60 वर्षीय व्यक्ति, धर्मशाला के योल से 78 वर्षीय व्यक्ति, भवारना से 55 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के बगली गांव से 70 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां के उपरली कोठी गांव से 47 वर्षीय व्यक्ति, 69 वर्षीय महिला, नूरपुर से 62 वर्षीय महिला, धर्मशाला के नरवाना गांव से 43 वर्षीय व्यक्ति, खैरा से 48 वर्षीय व्यक्ति तथा धर्मशाला के सराह से 53 वर्षीय महिला शामिल है। उधर जिला में आज कोरोना के 594 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 17785 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 4604 पंहुच गई है जबकि 374 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील