हिमाचल सचिवालय में 56 अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना नमूने नकारात्मक
हिमाचल सचिवालय में 56 अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना नमूने नकारात्मक

हिमाचल सचिवालय में 56 अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना नमूने नकारात्मक

शिमला, 23 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल सचिवालय में मुख्यमंत्री के उपसचिव के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मची खलबली के बीच गुरुवार का दिन राहत भरा रहा। उपसचिव के संपर्क में आए सचिवालय के 56 अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट नकारात्मक (नेगिटिव) आया है। इससे सचिवालय के तमाम अधिकारियों-कर्मियों ने राहत की सांस ली है। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि सचिवालय से आए 56 नमूनों का आईजीएमसी प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया, जिनकी रिपोर्ट नकारात्मक (नेगेटिव) प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उनके परिवार के तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट गत रात को ही नकारात्मक आ चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान ने बताया को सचिवालय से "अभी तक कुल 56 सैंपल टेस्ट किये, जो कि नेगिटिव आए। मुझे नहीं लगता कि अब हमें सचिवालय से और लोगों का टेस्ट लेने की जरूरत है। इस बीच सचिवालय प्रशासन ने गुरुवार को आदेश जारी कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि परमिट के बिना सचिवालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फोन पर बाहरी व्यक्तियों को सचिवालय में बुलाने पर भी रोक रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.