शिमला में डरा रहा कोरोना, पांच नए मरीजों के साथ 130 पहुंचा आंकड़ा
शिमला में डरा रहा कोरोना, पांच नए मरीजों के साथ 130 पहुंचा आंकड़ा

शिमला में डरा रहा कोरोना, पांच नए मरीजों के साथ 130 पहुंचा आंकड़ा

सचिवालय में महिला कर्मचारी निकली कोरोना संक्रमित शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राज्य सचिवालय में कार्यरत महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह महिला कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आई है। पिछले दिनों सचिवालय में मुख्यमंत्री के उपसचिव कोरोना से संक्रमित निकले थे। इसके बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी घरेलु एकांतवास में चले गए। हालांकि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नकारात्मक आ चुकी है। शनिवार की रात सचिवालय की महिला समेत जिले में कोरोना के पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना का आंकड़ा 130 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 72 है। अब तक 55 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं वहीं दो की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने शहरवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आहवान किया है। उपायुक्त ने कहा कि शनिवार की रात जिले में पांच नए मामले आए हैं। इनमें पहला मामला छोटा शिमला क्षेत्र का है। दूसरा मामला संजौली और तीसरा कैनेडी चैक से आया है। वहीं दो मामले रोहड़ू के मैंहदली से आए हैं। ये सभी घरेलु एकांतवास में थे और पहले से कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं। उल्लेखनीय है कि शिमला शहर के सरकारी कार्यालयों में कोरोना की दस्तक से खौफ का माहौल है। पिछले कल शनिवार को कसुंपटी क्षेत्र में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। इसी तरह भराड़ी में एक पुलिस जवान के संक्रमित आने के बाद भराड़ी स्थित सीआईडी थाने को सील किया जा चुका है। न्यू टूटू में भी एक सरकारी कर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उधर, अप्पर शिमला में सेब सीजन को पहुंच रहे मजदूरों में कोरोना का खतरा बना हुआ है। रोहड़ू के मैंहदली में 17 मजदूर व एक बागवान गत दिनों वायरस की चपेट में आए हैं। इसी तरह ठियोग में एक आढ़ती की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पाई गई है। रामपुर उपमंडल में आईटीबीपी के दो दर्जन के करीब जवान भी कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य की राजधानी होने के चलते प्रदेश के कोने-कोने से लोगों का नौकरी व निजी कार्यों के लिए यहां आना-जान लगा हुआ है। यही वजह है कि अब तक सुरक्षित लगने वाले शिमला शहर में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.