अपडेट : कांगड़ा में तीन लोगों ने दी कोरोना को मात, दो मामले आए पॉजिटिव
धर्मशाला, 12 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं एक और कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला में नेगेटिव मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार तीन हो गया है। गौर हो कि इससे पूर्व दो महिलाएं शुक्रवार को दिन में स्वस्थ होकर घर भेज दी गई थी। कोरोना संक्रमित नए मामलों में जिला के ज्वालामुखी की खुंडियां तहसील के लगड़ू गांव का 56 वर्षीय व्यक्ति तथा मझेटली पठियार गांव के 71 वर्षीय बुर्जुग शामिल है। इन दोनों में एक दिल्ली तथा दूसरा अमृतसर से वापस कांगड़ा लौटे हैं और दोनों ही शारीरिक तौर पर अस्वस्थ हैं। इन दोनों को कोविड अस्पताल धर्मशाला भेजा जा रहा है। वहीं कोरोना को मात देने वाला संक्रमित आलमपुर के बैरघट्टा का रहने वाला है। यह व्यक्ति कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन था। स्वस्थ हो चुके इस व्यक्ति को अगले सात दिन के लिए घरेलू संगरोध पर रहना होगा। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 128 मामले सामने आ चुके हैं तथा इनमें से 57 सक्रिय मामले हैं जबकि 70 संक्रमित नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in