congress-submitted-a-memorandum-to-the-governor-to-expedite-the-corona-vaccination
congress-submitted-a-memorandum-to-the-governor-to-expedite-the-corona-vaccination

कोरोना वेक्सीनेशन में तेज़ी लाने के लिए कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

शिमला, 03 जून (हि.स.)। देश में कोरोना वेक्सीनेशन कि धीमी रफ्तार में तेज़ी लाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कोरोना की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई और देश में प्रतिदिन एक करोड़ वेक्सिनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को युनिवर्सल मुफ्त वेक्सिनेशन दिलवाने को लेकर केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है। ज्ञापन में कोविड़ 19 से देश के नागरिकों व उनके परिवार की अप्रत्याशित तबाही एवं पीड़ा का उल्लेख करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की विफलता और सरकार को इसके आपराधिक कुप्रबंधन का दोषी ठहराया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आज उग्र कोविड़ 19 महामारी के बीच वेक्सिनेशन ही एकमात्र सुरक्षा है।मोदी सरकार की बेकसिनेशन रणनीति भारी भूलों का एक खतरनाक कॉकटेल है। सरकार ने वेक्सिनेशन की योजना बनाने में अपना कर्तव्य ही भूला दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर एक डिजिटल डीवाईड पैदा किया जिससे वेक्सिनेशन की प्रक्रिया धीमी हो गई।केंद्र सरकार ने विभिन्न कीमतों के स्लैब बनाने में जानबूझकर मिलीभगत की,यानी एक वैक्सीन के लिए अलग अलग कीमतें तय की,ताकि आम आदमी से आपदा में लूट की जा सकें। ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि अन्य देशों ने मई 2020 में वैक्सीन खरीद के ऑर्डर दिए थे जबकि मोदी सरकार ने इस वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में दिया। जनपटल पर मौजूद जानकारी के अनुसार मोदी सरकार व इनकी भाजपा शासित राज्यों सरकारों ने देश की 140 करोड़ की जनसंख्या के लिए आजतक केवल 39 करोड़ वैक्सीन का ही ऑर्डर दिया है। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक केवल 21.31 करोड़ ही वैक्सीन लगाई गई है जबकि वैक्सीन की दोनों खुराकें 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली है जो कुल आबादी का केवल 3.17 प्रतिशत ही है। पिछले 134 दिनों में वेक्सिनेशन की औसत गति लगभग 16 लाख खुराक प्रतिदिन रही है,और अगर यही गति रहती है तो देश मे इस कार्य को पूरा करने में तीन साल से अधिक का समय लग जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in