commendable-step-of-chief-minister-to-get-vaccine-without-slot-booking-naihariya
commendable-step-of-chief-minister-to-get-vaccine-without-slot-booking-naihariya

बिना स्लाट बुकिंग के वैक्सीन लगवाना मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम : नैहरिया

धर्मशाला, 15 जून (हि.स.)। प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए स्लाट बुक करवाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस प्रक्रिया को बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस फैसले से प्रदेश के लाखों युवाओं को काफी राहत मिलेगी। यह बात धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने मंगलवार को जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि जिस कोविड-19 वैक्सीन की कांग्रेसी नेता व दूसरे दल आलोचना कर कई प्रकार की भ्रातियां फैला रहे थे लेकिन जैसे ही 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीन लगाने की घोषणा हुई वैसे ही सभी दल एक दम वैक्सीन लगवाने के लिए हाय तौबा करने लगे। लेकिन अब वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता हो जाने पर अब उन सभी दलों को करारा जवाब मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in