center39s-economic-policies-responsible-for-rising-inflation-in-the-country-kuldeep-rathore
center39s-economic-policies-responsible-for-rising-inflation-in-the-country-kuldeep-rathore

देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की आर्थिक नीतियां जिम्मेदार: कुलदीप राठौर

शिमला, 16 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने देश में बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी का कहना है कि इन नीतियों की वजह से डीजल, पेट्रोल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं और देश आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने इन तेल कंपनियों को देश के लोगों को लूटने की खुली छूट दे दी है, जब चाहो जितना चाहो मनमर्जी से तेल के मूल्यों को बढ़ाते चलो और अपनी तिजोरियों को भरते चलो। राठौर ने एलपीजी सिलेंडर के मूल्यों में एकमुश्त 50 रुपये की बढ़ोतरी को गैरवाजिब बताते हुए मंगलवार को कहा कि इसका सीधा असर आम और गरीब लोगों के साथ साथ महिला वर्ग पर पड़ रहा है जिन्हें सीमित साधनों व सीमित आय के चलते अपने घर का चुला चैका चलाना पड़ता है। देश मे बढ़ती बेरोजगारी ने पहले ही लोगों के जीवन पर विपरीत असर डाला है तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। राठौर ने कहा कि इसी तरह पेट्रोल और डीजल जो 100 रुपये के आसपास पहुंच गया है।हर रोज इसके मूल्यों में बढ़ोतरी कर सरकार देश को अपने चुनावी वायदे के अच्छे दिन दिखा रही है। उन्होंने कहा कि देश मे यूपीए सरकार के समय एलपीजी सिलेंडर की कीमत 436 रुपये के आसपास होती थी आज वह डबल से बढ़कर 866 रुपये से भी ज्यादा हो गया है।इसी तरह तेल जो 45 से 50 रुपए के आसपास मिलता था आज डबल से ज्यादा 100 रुपये तक पहुंच गया है। बावजूद इसके सरकार को इसकी कोई भी चिंता नही दिखती। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in