celebration-of-bass-day-with-nahan-harshoulas
celebration-of-bass-day-with-nahan-harshoulas

नाहन हर्षोउल्लास के साथ मनाया बास डे का पर्व

नाहन, 06 अप्रैल (हि. स.)। होली के दूसरे मंगलवार को नाहन में शीतला माता के मंदिर में गर्मियों में रोगो से बचाव असम छोटे बच्चों के अच्छे स्वास्थय के लिए बास डे का पर्व मनाया जाता है। इसमें रात को ही प्रसाद बनाया जाता है जैसे गुलगुले ,पूरी इत्यादि और सुबह से माता को ये भेंट किये जाते हैं। इस मंदिर के देखरेख व् पूजा बाल्मीकि समुदाय करता है। इस पर्व पर सभी लोग माथा टेकने मंदिर पहुंचते हैं और शीतला माता से परिवार के अच्छे स्वास्थय व सम्पन्नता की कामना करते हैं। मंगलवार को भी नाहन के शीतला माता मंदिर में सुबह से ही लोगो की लम्बी लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं और लोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क इत्यादि के साथ शीश नवाया। मंदिर पुजारिन उषा देवी ने बताया कि यह पर्व परिवार के स्वास्थय की कामना के साथ मनाया जाता है और इस दिन गुलगुले ,पूरी ,मीठे चावल माता की भेंट किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in