board-president-and-secretary-learned-academics39-suggestions-to-promote-10th-students
board-president-and-secretary-learned-academics39-suggestions-to-promote-10th-students

10वीं के छात्रों को प्रोमोट करने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष और सचिव ने जाने शिक्षाविदों के सुझाव

धर्मशाला, 11 मई (हि.स.)। प्रदेश में 10वीं के छात्रों को प्रोमोट करने की प्रक्रिया से पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विभिन्न अध्यापक संगठनों सहित स्कूलों के मुख्याध्यापकों सहित प्राचार्यों और शिक्षाविदों के साथ चल रहा बैठकों का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी और सचिव अक्षय सूद ने मंगलवार को भी इन लोगों के साथ वर्चुअली बैठक की। बैठक के दौरान 10वीं के छात्रों को प्रोमोट करने बारे उनकी राय व सुझाव जाने गए। बैठक में सभी ने एकमत होकर 10वीं के छात्रों को पहले, दूसरे और प्री-बोर्ड तथा इंटरनल एसेस्मेंट के आधर अंक आबंटित करने के लिए एक ठोस नीति बनाई जाए जिसमें एकरूपता हो। उसी आधार पर परीक्षार्थियों का मूल्यांकन किया जाए। बोर्ड अध्यक्ष ने बैठक के बाद सभी को आश्वस्त किया कि उनकी राय व सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी विषय पर बीते दिन भी बैठक की गई थी जिसमें भी इसी तरह के सुझाव सामने आए थे। इसके अलावा 12 मई बुधवार को भी बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त स्कूल संगठनों के साथ भी वर्चुअली बैठक की जाएगी। गौर हो कि बोर्ड अगले सप्ताह तक 10वीं के छात्रों को प्रोमोट कर उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। इस बार कोरोना कह बजह से प्रदेश में 10वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। ऐसे में छात्रों को अब सीबीएसई की तर्ज पर प्रोमोट करने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in